फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। किसान सम्मान निधि हेतु प्रकरणों का सत्यापन संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को एक सप्ताह में करने के निर्देश दिये। फेमिली आईडी सभी लाभार्थियों की बननी है। सभी संबंधित अधिकारी सभी पात्र लाभार्थियों की फेमिली आईडी बनाये। १४ अपै्रल को सभी सरकारी कार्यालयों में बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती मनायी जायेगी। मनाये जाने वाले कार्यक्रम की फोटोग्राफी होगी। स्कूलों में रैली व प्रभातफेरियां होंगी। अम्बेडकर जी ने बताया कि कर्तव्य के प्रति सचेत रहे, तभी हमें हमारे अधिकार प्राप्त होंगे। कर्तव्य पर बल दे। संतुलित व सामाजिक समरसता के व्याख्यान दे। सभी विभाग अपने-अपने प्राप्त दायित्वों का अनुपालन करें। बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सभी पात्र लाभार्थियों की फेमिली आईडी बनाने के डीएम ने दिये निर्देश
