बच्चों से लगवाये गणित के सवाल, बांटी चॉकलेट
वर्ना बुजुर्ग के विद्यालय में निर्माण में गुणवत्ता का रखा जाये ध्यान
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वीके सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला कलार ब्लॉक बढ़पुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालय में शिक्षा का स्तर औसत पाया गया। डीएम ने शिक्षा के स्तर में सुधार के लिये निर्देशित किया। डीएम ने अध्यापकों व बच्चों के उपस्थिति रजिस्टर व मिड-डे-मील रजिस्टर चेक किये एवं बच्चों से मिड-डे-मील में मिल रहे खाने की गुणवत्ता व मात्रा के बारे में जानकारी की। डीएम ने बच्चों से गणित के सवाल हल कराये व बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया तथा चॉकलेट का वितरण किया गया। इसके साथ ही डीएम ने गोद लिए गये प्राथमिक विद्यालय वर्ना बुजुर्ग में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा चल रहे निर्माण कार्यो को गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार कार्य जल्द पूर्ण कराने एवं विद्यालय में पौधारोपण कराने के निर्देश दिये। डीएम विद्यालय के सभी बच्चों को चॉकलेट का वितरण किया। इस अवसर पर ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह मौजूद रहे।