फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में मतगणना विषयक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी डॉ0 वी.के. सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
प्रत्याशियों के एजेन्टों ने खाद्य सामग्री की मांग की, तो जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सशुल्क व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। प्रात: 7 बजे चाय व नमकीन सरकारी कर्मचारियों को प्राप्त होगी। 11 बजे पुन: चाय दी जायेगी। छ: दुकानें खुलेंगी। प्रत्याशी को जिले में ही सुरक्षा प्राप्त होगी। जनपद से बाहर सुरक्षा सुरक्षा प्राप्त नहीं होगी। 17 सी की प्रति प्रत्याशी/अभिकर्ता को दी जायेगी। मतगणना निर्वाचन आयोग के निर्देेंशों के अनुसार पूर्ण कर आपको जानकारी उपलब्ध करा दी जायेगी। पान, बीड़ी, तम्बाकू, सिगरेट, शराब, पानी की बोतल, इलेक्ट्रानिक गैजेट के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि खाद्य सामग्री गुणवत्तापूर्ण हो। मतगणना प्रात: 8 बजे से होगी। मतगणना के उपरांत ईवीएम कलेक्ट्रेट में आयेंगी। मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति हेतु प्रत्याशी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा प्रारुप 18 पर मतगणना अभिकर्ता का नाम, पता अंकित कर प्रत्येक मतगणन अभिकर्ता के हस्ताक्षर अंकित कर दो प्रतियों में प्रस्तुत करेंगे। 18 वर्ष की अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति को मतगणना अभिकर्ता नियुक्त किया जा सकता है। ऐसे सभी मतगणना अभिकर्ताओं के प्रारुप 18 मतगणना अभिकर्ता की फोटो सहित रिटर्निंग ऑफीसर को मतगणना प्रारम्भ होने के तीन दिन पूर्व अपराह्न 5 बजे तक प्राप्त हो जाने चाहिए। बैठक में संबंधित अधिकारी व प्रत्याशी व उनके एजेंट मौजूद रहे।