फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने माघ मेला रामनगरिया में सूचना विभाग की प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान प्रदर्शनी में सरकार के विकास कार्यों से लेकर अयोध्या के राम मंदिर तक के डिसप्ले लगाए गए। जो सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनी में वेद और धार्मिक स्थलों के डिस्प्ले खूबसूरती के साथ लगाए गए हैं। जो लोग अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने नहीं पहुँच सके हैं वह यहाँ पर आकर दर्शन कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ सरकार की उपलब्धि और विकास कार्यों की डिस्प्ले के माध्यम से जनपद और गैर जनपद से आने वाले लोग जानकारी ले सकती है। इसके बाद डीएम ने मेला रामनगरिया के सांस्कृतिक पांडाल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मेला प्रबंधक को निर्देश दिये कि कल्पवासियों को कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए। कल्पवासियों को दवायें आदि समय पर मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस मौके पर प्रभारी जिला सूचना अधिकारी ओमवीर सिंह मौजूद रहे।