Headlines

डीएम ने भरतामऊ/चौकी महमदपुर गौशलाओं का किया निरीक्षण..

सीएम सहभागिता योजना के तहत लाभार्थियों को दी गयीं गायें
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल भरतामऊ एवं चौकी महमदपुर ब्लाक कमालगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थलों में भरण पोषण एवं शीतलहर के दृष्टिगत व्यवस्थायें ठीक पायी गयी। जिलाधिकारी ने गौशाला में प्रतिदिन निकलने वाले गोबर को एक जगह एकत्र कर तथा एकत्र किये गये गोबर को क्रय कर गौशाला की आय जनरेट करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि पशुचिकित्सा अधिकारी जहानगंज डा0 अनुज दुबे द्वारा अच्छी पहल के रूप में गोवंश आश्रय स्थल भरतामऊ में व्यक्तिगत रूचि एवं जनसहयोग से एक सुरक्षित सेड बनाकर इसमें प्रजनन योग्य गायों का चयन कर नस्ल सुधार एवं कृत्रिम गर्भाधान का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने मौके पर बताया गया कि कृत्रिम गर्भाधान के पश्चात गायों को मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को दिया गया है। जिससे आज उन सभी लाभार्थियों को अच्छी आय जनरेट हो रही है। डा0 अनुज ने बताया कि मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अन्तर्गत लाभार्थी संतोष कुमार निवासी नगरिया को 04, सुमित सिंह निवासी नहरैया को 04, उमेन्द्र सिंह निवासी टिलियां को 03, रमन तिवारी निवासी नगला झसी को 02 गाय दी गयी हैं। इस दौरान कई लाभार्थियों ने बताया कि उनकी गाय अच्छा दूध दे रही हैं। जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है। जिलाधिकारी ने भरतामऊ गौशाला में किये गये इस बेहतर प्रयास पर डा0 अनुज दुबे एवं नोडल अधिकारी जिला आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर जनपद की सभी गौशाला में नस्ल सुधार एवं कृत्रिम गर्भाधान का कार्य शुरू किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *