कंपिल, समृद्धि न्यूज। डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सड़ी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए मिले। वहीं अस्पताल में बदहाली देख डीएम ने सभी कर्मचारियों की फटकार लगाई।
रविवार को डीएम संजय कुमार सिंह ने एसडीएम यदुवंश कुमार व नायब तहसीलदार सनी कनौजिया के साथ पीएचसी बिल्सड़ी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के एएनएम प्रिया गौर व आशा सरिता देवी सहित अनुपस्थित पाए गए। अस्पताल में किसी चिकित्सक की तैनाती नहीं है। पूरा अस्पताल एक फार्मासिस्ट राजीव कुमार के भरोसे चलता है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने दवाई स्टोर की पंजिका देखी तो वह भी व्यवस्थित नहीं की गई थी। पिछले एक माह से अस्पताल में कोई डिलिवरी नहीं कराई गई। रात में एएनएम प्रियंका की ड्यूटी रहती है, लेकिन सभी मरीजों को बिना देखे ही रेफर कर दिया जाता है, जिसको लेकर डीएम ने नाराजगी जताई। जिसके बाद डीएम ने नायब तहसीलदार सनी कनौजिया को क्षेत्र में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। डीएम ने मौजूद कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए स्वास्थ केंद्र में व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए।