शैक्षिक गुणवत्ता मिली संतोषजनक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बुढनामऊ (कन्या) व प्राथमिक विद्यालय बुढऩामऊ वि0क्षे0 बढ़पुर का निरीक्षण किया। विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता संतोजनक पाई गई। डीएम ने शैक्षिक गुणवत्ता में और अधिक सुधार करने के निर्देश दिए। डीएम ने छात्रों से मिड-डे-मील में मिल रहे खाने की गुणवत्ता व मात्रा के बारे में जानकारी की प्राप्त की। बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिये अभियान चलाने के विद्यालय प्रधानाध्यापक नानकचन्द्र को निर्देश दिए।
डीएम ने उ0प्रा0वि0 बुढऩामऊ का किया निरीक्षण
