कर्मचारियों को ठीक से कार्य करने की दी नसीहत, बोले लापरवाही पर होगी कार्यवाही
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह ने विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने विकास भवन में स्थित सभी विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि सभी पत्रावलियों को व्यवस्थित तरीके से रखा जाये। अलमारियों में रखे सभी रजिस्टरों की इंट्री एक मास्टर रजिस्टर बनाकर उसमें की जाये। अलमारी के अंदर रखी हुई पत्रावलियों की सूची बनाकर अलमारी के अंदर चस्पा की जाये। अलमारी की रैक पर पत्रावली की स्लिप लगाई जाये। मुख्य विकास अधिकारी से अपेक्षा की गई कि जिला विकास अधिकारी कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक जिब्रान ने अभी तक 31 जनवरी की डाक सी0डी0ओ0 के कार्यालय में रिसीव नहीं कराई गई है इसके लिए उन्हें चेतावनी पत्र जारी किया जाये। डी0डी0ओ0 कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक अभिषेक मिश्रा द्वारा ग्राम विकास अधिकारियों की व्यक्तिगत पत्रावलियों में नियुक्ति पत्र नहीं लगाए गए है और न ही नोटशीट में इंक्रीमेंट का विवरण दर्ज किया गया है। इनको भी चेतावनी दी गई। आई0जी0आर0एस0 में ऑनलाइन शिकायतों को वी0डी0ओ0 को फॉरवर्ड करने का ऑप्शन नहीं पाया गया। सी0डी0ओ0 को इसको देखने के निर्देश दिए गए।
डी0डी0ओ0 को निर्देशित किया गया कि विभिन्न विभागों के अभिलेखागार में रखे अभिलेखों को व्यस्थित करा लिया जाए। ए0आर0 कोऑपरेटिव का कक्ष सबसे खराब पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विकास भवन की जिन गैलरियों में अंधेरा रहता है उनमें एक ही तरह की एलईडी ट्यूबलाइट संबंधित विभागों द्वारा लगवाई जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी के लेखा कार्यालय में भी खामियां पायी गयीं। डी0पी0आर0ओ0 कार्यालय में पंचायत सहायकों को वितरित किये जाने वाले लेपटॉप 2 महीने से रखे हुये है। उनको दो दिन में वितरित किये जाने के निर्देश दिये। डी0पी0एम0 विजयपाल के कार्य में शिथिलता पाई गई। उनको चेतावनी दी गई कि अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर ले अन्यथा दंडात्मक कारवाही की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों के उपस्थित रजिस्टर भी चेक किये गए। अनुपस्थिति कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिये गए।