डीएम ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्यायें

*गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर जनवजात शिशुओं को कराया अन्नप्राशन
मोहम्मदाबाद/नवाबगंज, समृद्धि न्यूज।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत सिरोली के मजरा नवादा ब्लाक मोहम्मदाबाद में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्राम मं कराये गये निर्माण कार्य एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों की सूची पढ़वाकर भौतिक सत्यापन किया गया। चौपाल में विद्युत कनेक्शन को लेकर काफी शिकायत की गयी जिलाधिकारी अधिशाषी अभियन्ता विद्युत ग्रामीण को स्वयं जांच कर आज रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीएम ने सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम में पुन: सर्वे कर जनकल्याणकारी योजना से छूटे हुए पात्र लाभार्थियों से आवेदन कराकर उन्हें योजनाओं से अच्छादित कराने का कार्य किया जाए। ग्राम में कराये गये निर्माण कार्यों की जांच करने के ए0ई0 को निर्देश दिए। चौपाल में जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की एवं जनवजात शिशुओं को अन्नप्राशन कराया गया। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी त्रिलोकचन्द शर्मा, डीडीओ योगेश पाठक, नवादा पहाड़पुर की ग्राम प्रधान शीतला देवी, ग्राम सचिव शैलेंद्र त्रिपाठी, ग्राम सचिव शिवपाल सिंह, एपीओ मयंक तिवारी, थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *