Headlines

डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की दी जानकारी
नये मतदाता 19645 जोड़े गये, 8922 मतदाता कटे
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय प्रतिनिधियों का परिचय प्राप्त किया। डीएम ने बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में नाम सम्मलित कराने हेतु 04 अर्हता तिथियाँ 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर निर्धारित है। 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले मतदाता के फार्म-6 भरकर बी0एल0ओ0 अथवा तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर जमा कराये जा सकते है।
समस्त प्रतिनिधियों से जानकारी प्राप्त की कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2025 के दौरान मतदाता सूची में नये मतदाताओं के जो नाम जोड़े या काटे गये है उसपर आपको कोई सुझाव/आपत्ति तो नहीं है। उपस्थित समस्त प्रतिनिधियों द्वारा कोई सुझाव अथवा शिकायत नहीं की गयी। आयोग के निर्देशन में समय-समय पर चल रहीं गतिविधियों से सन्तुष्टि प्रकट की गयी। बैठक में उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 अभियान में निर्वाचक नामावली में 17810 नये मतदाताओं को जोड़ा गया एवं 8690 ऐसे मतदाता जो मृतक/शिफ्टेड/डुप्लीकेट है उनके नामों को निर्वाचक नामावली से विलोपन किया गया है। वर्तमान समय में चल रहे निरन्तर पुनरीक्षण 08 जनवरी से 17 जनवरी तक 1835 नये मतदाताओं को जोड़ा गया एवं 232 ऐसे मतदाता जो मतक/शिफ्टेड/डप्लीकेट है जनके नामों को निर्वाचक नामावली से विलोपन किया गया है। निर्वाचक नामावली को शत-प्रतिशत शुद्ध किये जाने के निरन्तर प्रयास किये जा रहे है।
डीएम ने मतदाता सूची के निरन्तर पुनरीक्षण-2025 के दौरान मतदाता सूची को अद्यतन किये जाने हेतु मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक में प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेन्ट बनाये जाने के सम्बन्ध में अनुरोध किया गया। बैठक में उपस्थित समस्त प्रतिनिधियों ने एक सप्ताह में बूथ लेविल ऐजेण्ट बनाकर सूची उपलब्ध कराये जाने का आवश्वासन दिया है।
डीएम ने समस्त जनप्रतिनिधियों से मतदाता सूची पूर्ण रूप से प्राप्त किये जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि जनपद के अन्तर्गत आने वाले सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की समस्त मतदेय स्थलों की अर्हता तिथि १ जनवरी के आधार पर प्रकाशित मतदाता सूची ७ जनवरी को नि:शुल्क प्राप्त प्राप्त हो गयी है। जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि वर्तमान में जिन अर्ह व्यक्ति की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है अथवा आगामी 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर को पूर्ण हो रही है वह अपना नाम मतदाता सूची में बढ़वाने हेतु प्रारूप-6 पर, मतदाता सूची किसी पृविष्टि में संशोधन/स्थानान्तरण/फोटो पहचान पत्र प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हाकन हेतु फार्म-8 एवं विलोपन कराये जाने हेतु फार्म-7 पर आवेदन कर सकता है। उक्त आवेदन को वह आनलॉइन वोटर्स पोर्टल पर अथवा वोटर हेल्पलाइन एप्प पर भी आवेदन कर सकता है एवं ऑफलाइन प्रक्रिया में अपने बी0एल0ओ0 अथवा तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर जमा कर सकता है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण व निरन्तर पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त हो रहे दावे/आपत्तियों की सूची जोकि प्रारूप-9, 10 व 11 पर तैयार होती है की प्रतियां संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही है एवं जनपद की बेवसाइट से भी डाउनलोड की जा सकती है। बैठक में मुख्य रुप से उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष फतेहचन्द्र वर्मा, बहुजन समाज पार्टी के विनोद गौतम, समाजवादी पार्टी के सुभाष चन्द्र शाक्य, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार कटियार, कांगे्रस के वरुण त्रिपाठी विधिक सहायक, अपना दल एस के रिन्कू कटियार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *