नगर पंचायत मोहम्मदाबाद डिफाल्टर घोषित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद की खराब रैंकिंग आने पर जिलाधिकारी समीक्षा कर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मोहम्मदाबाद डिफाल्टर होने पर कड़ी फटकार लगाते हुए असंतोषजनक फीडबैक वाले चिन्हित अधिकारियों का एक माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेश दिया है।माह मार्च 2025 की आई0जी0आर0एस0 मासिक मूल्याकंन रैंन्किग में जनपद को 50वां स्थान प्राप्त हुआ है। जिसकी समीक्षा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 05 अपै्रल को की गयी। समीक्षा के दौरान जनपद के 50वां स्थान प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने गहरा रोष व्यक्त किया। माह मार्च 2025 की मासिक मूल्याकंन रैंन्किग के अनुसार माह मार्च 2025 में हुए डिफाल्टर संदर्भ एवं आई0जी0आर0एस0 संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में अधिकांश मात्रा में प्राप्त हुए असंताषेजनक फीडबैक वाले चिन्हित अधिकारियों के अप्रैल का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया है। खराब फीडबैक देने वाले विभाग उपजिजाधिकारी कायमगंज 84 प्रतिशत, तहसील कायमगंज 70 प्रतिशत, उपजिलाधिकारी सदर 83 प्रतिशत, तहसीलदार सदर 86 प्रतिशत, उपजिलाधिकारी अमृतपुर 73 प्रतिशत, तहसील अमृतपुर 78 प्रतिशत, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 50 प्रतिशत, जिला समाज कल्याण अधिकारी 56 प्रतिशत, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण 66 प्रतिशत, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी 63 प्रतिशत, खण्ड विकास अधिकारी कमालगंज 85 प्रतिशत, खण्ड विकास अधिकारी शमशाबाद 100 प्रतिशत और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मोहम्मदाबाद डिफाल्टर।
जनपद की रैंकिंग 50 पहुंचने पर 13 विभागों का डीएम ने रोका वेतन
