फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में जनपद के नगर निकायों में संचालित मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी (एम0आर0एफ0) सेन्टरों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एम0आर0एफ 0 सेन्टर की क्षमता, संचालन की स्थिति, विद्युत संयोजन, उपलब्ध मशीनरी एवं उपकरणों की स्थिति व कर्मचारियों की संख्या पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी द्वारा संकिसा व मोहम्मदाबाद के एम0आर0एफ0 सेंटरों में विद्युत संयोजन कराकर 15 दिवस में शुरू कराने के लिये निर्देशित किया। सभी सेंटरों पर नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी व संबंधित निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।