
*रुचि न लेने वाले एआरपी/शिक्षा संकुल से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में डीएम ने निपुण भारत में रूचि न ले रहे एआरपी/शिक्षा संकुल से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार कार्य नहीं करेंगे तो बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी। विद्यालयों को निपुण बनाने में पूरी ईमानदार/लगन से कार्य करें तथा सभी एबीएसए लगातार मॉनिटरिंग करें। समस्त एबीएसए को स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत सर्वे में मिले बच्चों की आज ही फीडिंग कराने के निर्देश दिए। एबीएसए विशेष मॉनिटरिंग कर विद्यालयों में छात्र छात्राओं की उपस्थिति में सुधार करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।