Headlines

डीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जी0एम0 डीआईसी द्वारा बताया गया कि योजना में जनपद का 1000 का लक्ष्य है जिसमें अभी तक कुल 1037 आवेदन प्राप्त हुये है। जिनमें से 314 स्वीकृत हुये है, 333 आवेदन स्वीकृति के लिये लंबित है, 390 निरस्त हुये है। डीएम ने बैंको को स्वीकृत ऋण आवेदनों का वितरण 02 दिन में करने के निर्देश दिये। लंबित आवेदनों के जल्द निस्तारण के लिये निर्देशित किया व निरस्त आवेदनों का रिव्यू कर दुबारा आवेदन कराने के निर्देश दिये। बैठक में डी0सी0 मनरेगा, उपायुक्त उद्योग, एल0डी0एम0 व संबंधित अधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *