फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोकसभा सामान्य निर्वान-2024भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को घोषणा की जा चुकी है और निर्वाचन की घोषणा के समय से ही सम्पूर्ण जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है। निर्वाचन से संबंधित किसी भी शिकायत के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित किये गये सी-विजिल मोबाइल एप जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, को अपने मोबाइल में डाउनालोड कर सकते हैं एवं इसी एप के माध्यम से निर्वाचन से संंबंधित किसी भी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं। सी-विजिल पर शिकायत दर्ज होने के 100 मिनट के अंदर उसका निस्तारण किया जायेगा। सी-विजिल मोबाइल एप के बारे में अधिक जानकारी एवं निर्वाचन से संबंधित अन्य किसी प्रकार की जानकारी व शिकायत के लिए कार्यालय जिला अधिकारी के कंट्रोल रुम जिसका टोल फ्री नंबर-1950 एवं दूरभाष नंबर-05692-234271 पर प्राप्त की जा सकती है।