
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कलेक्टे्रट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार-प्रसार संबंधित लेखाजोखा व्यय का निरीक्षण किया गया। बैठक में आलाधिकारियों सहित प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों व प्रिंटिंग प्रेस प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। इस अवसर पर एडीएम सुभाष चन्द्र प्र्रजापति ने प्रतिनिधियों को प्रत्याशियों की सुरक्षा एवं प्रचार-प्रसार संबंधी लेखा रजिस्टर में अंकित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अनुमति के बगैर वाहनों परपोस्टर नहीं लगाये जाये। जिन वाहनों के लिए चुनाव प्रचार की अनुमति ली गई है उन्हीं पर पोस्टर लगाये। मतदान दिवस से पूर्व प्रचार-प्रसार हेतु कुल ३ वाहन व पंचायत अध्यक्ष पद हेतु २ वाहनों की अनुमति दी गई। नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एक वाहन के साथ मतदान वाले दिन भ्रमण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आय व्यय अधिकतम व्यय सीमा के अन्तर्गत होना चाहिए। जिलाधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने की बात कही और आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता का पूर्णता से पालन होना चाहिए।