मेजर एस0डी0 सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने किया रक्तदान.

विश्व रक्तदान दिवस पर भावी चिकित्सकों ने भी दिखाया उत्साह
हॉस्पिटल स्टाफ ने भी बढ़-चढ़कर किया रक्तदान
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मौका दीजिये अपने खून को, किसी की रगों में बहने का, ये लाजवाब तरीका है, कई जिस्मों में जिंदा रहने का। इन्हीं पंक्तियों को सार्थक करते हुए 14 जून बुधवार को विश्व रक्तदान दिवस पर मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में चिकित्सकों एवं भावी चिकित्सकों के अलावा हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मिसाल पेश की। इस अवसर पर महाविद्यालय में आयोंजित एक कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ0 सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। आपके द्वारा किये गए रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है।
हॉस्पिटल परिसर में प्राचार्य एवं अधीक्षक डॉ0 सुनील कुमार गुप्ता एवं उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा के संयोजन में करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। चिकित्सालय परिसर में ब्लड बैंक की टीम ने आकर प्रोफेसर डॉ0 निरंजन एस0ए डा0 सुष्मिता विश्वास, डॉ0 गुल मोहम्मद के अलावा पीजी स्कॉलर डॉ0 निधि सिंह, डॉ0 दीपाली, डॉ0 रघु सिंह, डॉ0 विनय कुमार, भावी चिकित्सक बैच 2018 के छात्र आयुष दुबे, पार्थ उपाध्याय, प्रशांत सिंह, मोहम्मद जाहिद, सूरज कुमार, रिया राज, आकांक्षा यादव, भाष्कर वर्मा, प्रवेन्द्र सिंह से दान में रक्त एकत्र किया।
रक्तदान के पश्चात महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ0 सुनील कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए रक्तदान से होने वाले लाभों के विषय में उपयोगी जानकारी दी तथा अपने प्रेरक उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बैच 2018 की छात्रा सुभद्रा मिश्रा ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में रक्तदान के महत्व को समझाया और बताया कि रक्तदान करने से रक्तदाता को कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि रक्तदान करने से किसी की जान बचाई जा सकती है।
इस कार्यक्रम प्रो0 डॉ0 वीरेन्द्र सिंह यादव, प्रो0 डॉ0 विजय मोहन गुप्ता, प्रो0 डॉ0 निरंजन एस, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 डीके मिश्रा, डा0 रविशंकर मौर्य, डॉ0 इतिश्री दास, डॉ0 विकास बाबू, डा0 पंकज शुक्ला आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में की मुख्य अतिथि स्टेट आयुर्वेदिक कालेज लखनऊ की रीडर डा0 अर्पणा जायसवाल थीं। मुख्य अतिथि डॉ0 जायसवाल ने रक्तदान के प्रति भावी चिकित्सकों के उत्साह की प्रशंसा करते उन्हें शाबासी दी तथा औरों को भी रक्तदान के प्रति प्रेरित करने का मशविरा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *