फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तहसील सदर के बैनामा लेखक की बाइक चोर चुरा ले गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। पीडि़त ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी है।
सदर तहसील के बैनामा लेखक कातिब नंदकिशोर दुबे पुत्र रामकिशोर दुबे निवासी सातनपुर भोपतपट्टी ने मऊदरवाजा पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि वह अपनी बाइक संख्या यूपी ३२केयू/३८५७ से ससुराल कुइयांबूट बाइपास गया था। जहां मकान के बाहर बाइक खड़ी कर दी। जिसे चोर चोरी कर ले गये। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।