मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। गाली-गलौज का विरोध करने पर शराबी युवक ने जान से मारने की नियत से धारधार हथियार से हमला कर दिया। जिससे युवक की उंगली कट और गर्दन में चोंट लग गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बनकटी निवासी श्यामबरन पुत्र गजेन्द्र सिंह परिहार ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि वह शाम ७ बजे घर पर बैठा था, तभी गांव का नवीन कुमार पुत्र ओमप्रकाश सिंह दारु के नशे में आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर धारधार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उंगली कट गयी। पीडि़त ने दर्शाया कि नवीन अपराधिक किस्म का व्यक्ति है उस पर कई मुकदमे पहले से दर्ज है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।