ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
सविता देवी पत्नी सुशील कुमार पुत्री देवेंद्र सिंह निवासी रसीदपुर थाना मऊदरवाजा ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र दर्शाया कि मेरे पिता, मां व भाई ने 13 फरवरी 2023 को अपनी हैसियत के अनुसार मेरा विवाह सुशील कुमार निवासी त्योरी इस्माइलपुर थाना नवाबगंज के साथ किया था। पिता ने शादी में करीब 8 लाख रुपया खर्चा किया। उसके बावजूद पति सुशील, जेठ विपिन कुमार, जेठानी शालू, सास कुसुमा देवी, ससुर रामनाथ उपरोक्त लोग अतिरिक्त दहेज में चार पहिया गाड़ी और 5 लाख की नगदी मांग करने लगे। 29 अप्रैल 2023 को कमरे में बंद करके लात घूसों व थप्पड़ तथा डंडों से मारपीट की। इस दौरान ससुर ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से जान से मारने की धमकी देकर घर में रखा सारा स्त्रीधन छीन लिया और पहने हुए कपड़े में ही घर से निकाल दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *