Headlines

पति समेत ससुराल पक्ष के पांच के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

हलिया (मिर्ज़ापुर): ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट गांव स्थित अपने मायके में रह रही एक विवाहिता युवती ने मंगलवार को देर शाम थाने में तहरीर देकर अपने पति समेत सास ससुर तथा ननद और देवर के विरुद्ध दहेज में चार पहिया वाहन को लेकर मारपीट, अपशब्दों का प्रयोग व घर से निकाल देने पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट गांव निवासी सुलेमान की पुत्री साहिबा बानों ने दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि तरना थाना शिवपुर जनपद वाराणसी स्थित उसके ससुराल में उसके पति अमन कुरैशी, ससुर मुमताज कुरैशी, सास निशा बेगम, ननद मुश्कान व देवर समीर कुरैशी द्वारा दहेज में चार पहिया वाहन को लेकर वर्ष 2023 से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। उसने पुलिस को बताया कि इस वजह से ससुरालियों द्वारा उसे घर से निकाल देने के कारण वह एक वर्ष से अपने मायके में ही रह रही है। प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार सरोज ने बताया कि युवती की तहरीर पर उसके पति समेत सास ससुर और ननद तथा देवर के विरुद्ध धारा 498ए,323,504, व 3/4डीपी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *