बीते दिनों महिला की हत्या कर ससुरालीजन हो गये थे फरार
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों द्वारा महिला की हत्या कर देेने के मामले में मृतका के भाई ने पति देवर सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार जनपद कन्नौज थाना गुरसहायगंज के गांव नवलपुरवा निवासी सर्वेश कुमार पुत्र सोनेलाल ने शमशाबाद थाना क्षेत्र के ही गांव गदनपुर चैन निवासी राजू पुत्र हरपाल सिंह के अलावा देवर सनी, चचिया ससुर कल्लू पुत्र रामकिशन, ममिया ससुर राम बहादुर निवासी निकवापुर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज के अलावा गांव के ही नितिन पुत्र शिवकुमार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें दर्शाया कि उसने अपनी बहन पुष्पा का विवाह राजू के साथ 8 वर्ष पूर्व किया था। विवाह में काफी दान दहेज दिया था। दिये गये दान दहेज से ससुरालीजन संतुष्ट नहीं हुए और
अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये की मांग कर शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडि़त करने लगे। बहन के तीन पुत्रियां है। 7 मई को छोटे भाई की शादी में बहन पुष्पा मायके आई तब उसने बताया कि उसका पति राजू, देवर सनी, चचिया ससुर कल्लू एवं ममिया ससुर राम बहादुर तथा गांव निवासी शिवकुमार हत्या कर दूसरी शादी करने की फिराक में है। 5 जून 2023 की सुबह फोन पर सूचना दी गई कि उसकी बहन की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे तो ससुरालीजन फरार थे। बहन के शरीर पर कई चोंटों के निशान थे। पीडि़त उक्त आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।