फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फर्रुखाबाद सिटी गर्ल्स इंटर कालेज विद्यालय के प्रांगण में अंबेडकर जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समस्त छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ ने भाग लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ऐस्तर रोज दयाल ने डॉ0 भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को समता, समानता एवं सामाजिक न्याय के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार डॉ0 अंबेडकर के महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर हमें अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए एवं धर्म, जाति से ऊपर उठकर देश की प्रगति और विकास में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान अंबेडकर के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं एवं विचारों को छात्रों को गंभीरता से समझाया गया। छात्रों को उनके मूल विचारों से अवगत कराने हेतु प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया। राधा ने ड0 अंबेडकर के जीवन से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। वहीं मीनाक्षी एवं ममता ने कार्यक्रम की तैयारी में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। सभी ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ, अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
फर्रुखाबाद सिटी गर्ल्स इंटर कालेज में डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती का हुआ आयोजन
