Headlines

डा0 भूपेन्द्र नाथ सरीन का 78वां जन्मदिवस सर्वधर्म गुरुओं के साथ मनाया गया

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। डा0 रजनी सरीन नर्सिंग होम पर डॉ0 भूपेंद्र नाथ सरीन का 78वां जन्म दिवस सर्वधर्म गुरुओं के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन पुष्पांजलि के साथ धर्म सभा के साथ प्रारंभ हुआ। पंडित सुरेंद्र पांडेय, जयराम पादरी, ज्ञानी मंगल सिंह, सूफी संत पप्पन मियां सभी धर्म गुरुओं ने अपने-अपने ढंग से प्रार्थना करके लोक कल्याण समृद्धि की कामना की। उपस्थित गणमान्य लोगों ने कहा कि स्वर्गीय डॉक्टर सरीन बहुत ही सरल स्वभाव के साधारण व्यक्तित्व वाले बड़े व्यक्ति थे। समाज सेवा उन्होंने कभी दिखाकर नहीं की, बल्कि गुप्त रूप से समाज सेवा करने में उनका कोई शानी नहीं रहा। उन्हीं के बताए रास्ते पर चलकर उनकी पत्नी समाज सेवी चिकित्सक रजनी सरीन साहित्य और समाज की सेवा में लगी हुई हैं। उनके बेटे और बेटी देश और विदेश में चिकित्सा में अपने आयाम स्थापित कर रहे हैं। इस अवसर पर धर्म गुरुओं को सम्मानित किया गया। मुस्लिम धर्मगुरु पप्पन मियां वारसी, ईसाई धर्मगुरु पादरी किशन मसीह, सिख धर्म गुरु गुरुद्वारा गुरु सिंह साहब, लोहाई रोड के ज्ञानी मंगल सिंह, पंडित सुरेंद्र पांडेय ने अपने-अपने तरीके से दुआएं करके सर्वधर्म समभाव का वातावरण पैदा कर दिया। डॉक्टर भूपेन सरीन के जीवन की यादों को लेकर उनकी स्मृतियों को याद किया और पुष्पांजलि अर्पित की। डॉ0 भूपेन नाथ सरीन अच्छे संगीतकार भी थे वे सदैव दीन दुखियों की सेवा जीवन भर करते रहे। उनके सपनों को साकार डॉ0 रजनी सरीन कर रही है। डॉ0 सरीन सेवा कार्य करती रहती है। पुष्पांजलि सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, डा0 अंजली, डॉ0 प्रिया, उदय पाल, अजय, विजय, अनिल, रजत, गौरव, छोटू, राहुल, अनुभव सारस्वत, राधा, नेहा, भूपेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक त्रिवेदी, दिनेश कटियार, संजीव गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, कृष्णकांत अक्षर रविंद्र भदोरिया, समरेंद्र शुक्ला, अनुराग पांडेय रिंकू, उपकार मणि आदि साहित्यकार आदि मौजूद रहे। संचालन संजय गर्ग ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *