नवागत सीएमओ डॉ संजय जैन ने संभाला कार्यभार,गिनाई प्राथमिकताएं।
अयोध्या।लखनऊ से स्थानांतरित होकर आए जिले के नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाo संजय जैन ने शनिवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया।पदभार ग्रहण करने से पहले निवर्तमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जैन का बुके भेंट कर स्वागत किया और उन्हें पदभार ग्रहण कराया। अपना पदभार ग्रहण करने के बाद माता का अधिकारी और कर्मचारियों ने नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जैन से मुलाकात कर अपना परिचय देते हुए उनका स्वागत किया।स्वागत कार्यक्रम के बाद नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जैन ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को गति प्रदान करने के लिए कुछ ही शब्दों में अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी।अपनी इन प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जैन ने बताया कि जिले की सभी सीएचसी और पीएचसी पर चिकित्सक सहित तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति प्राथमिकता के आधार पर शत प्रतिशत सुनिश्चित की जायेगी।उन्होंने बताया कि जिले में आकस्मिक सेवायें चौबीस घंटे प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाएगी।जिले में चिकित्सालय समय से खुले तथा मरीजों और उनके तीमारदारों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मिले,इस पर उनका विशेष फोकस रहेगा।डॉ जैन ने बताया कि जिले के चिकित्सालयों मे दवाएं और उपकरणों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित कराई जाएगी।
इसके साथ ही बच्चों के पूर्ण टीकाकरण को प्राथमिकता के आधार पर कराए जानें का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।उन्होंने बताया कि जिले में संचालित हो रहे स्वास्थ्य के सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों को समय से पूर्ण करने की हर संभव कोशिश की जायेगी तथा शासन व प्रशासन की मंशा के अनुरूप अस्पतालों में आने वाले प्रत्येक मरीज को गुणवत्तापूर्ण तथा तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराए जानें का सतत प्रयास किया जाता रहेगा।