Headlines

डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने शमशाबाद के बाढ़ पीडि़त ग्रामों में बांटी राहत सामग्री

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी रहे डॉ0 जितेन्द्र सिंह यादव ने अमृतपुर विधानसभा के ब्लाक शमसाबाद के बाढ़ प्रभावित गाँव अजीजाबाद, नरूआ नगला, भुलभुलापुर, कटरी तौफीक, उलियापुर, चम्पतपुर, कटरी दुधहा, अलमापुर, नगरिया आदि गांवों के बाढ़ पीडि़तों की समस्या को देखते हुए राहत सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कहा बाढ़ पीडि़तों की हर सम्भव मदद की जायेगी। समय-समय पर राहत सामग्री तथा मेडिकल कैप के माध्यम से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का इलाज भी किया जायेगा। प्रदेश सचिव ने बाढ़ के पानी से लोगों की फसल तथा घर आदि का नुकसान हुआ उसके बारे में भी लोगों से चर्चा की और लोगों का दर्द समझा। उन्होनें कहा आप लोगों का दु:ख दर्द हमारा दु:ख दर्द है। हम आपके साथ थे और हमेशा बने रहेंगे। राहत सामग्री पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह गौर, विधानसभा अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह भोला यादव, लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष अनुराग यादव, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष अरविन्द कश्यप, क्षे0पं0स0 जुगेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र राजपूत, बृजेश पाल, संजय राजपूत, बी0के0 गंगवार, अखिलेश मिश्रा, रवी यादव, सभासद राहुल यादव, सचिन यादव उर्फ बन्टी, विशाल, अमीर सिंह यादव, अभय यादव, अंशुल यादव, नागेन्द्र यादवए,रफ्फन खाँ, निर्भान सिंह उर्फ बापू सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *