जन पंचायत कार्यक्रम के तहत सपा सरकार में कराये गये कार्यों की जनता को दी गई जानकारी
कार्यकर्ता घर-घर जाकर समाज को जगाने का करें काम
हमारी सरकार में 100 नम्बर, 112 एंबुलेंस, छात्र-छात्राओं को लेपटॉप व श्रमिकों को साइकिल, माता व बहनों को समाजवादी पेंशन देने का किया काम
फर्रुखाबाद/नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। जन पंचायत कार्यक्रम के तहत जनता को सपा सरकार में कराये गये विकास कार्य व जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और कहा कि सपा सरकार में शुरु की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने में भाजपा पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। समाजवादी ही जनता की सच्ची हितैसी है। यह बात सपा के वरिष्ठ नेता डा0 जितेन्द्र सिंह यादव ने सम्बोधन के दौरान कही।
विधानसभा १९३ अमृतपुर के क्षेत्र नवाबगंज स्थित मोहम्मद रोड पर माया मैरिज लान मेंं जन पंचायत कार्यक्रम के तहत बूथ प्रभारियों, सेक्टर प्रभारियों एवं जोनल प्रभारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जन पंचायत कर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डा0 जितेन्द्र सिंह यादव ने समस्यायें सुनी व सपा सरकार में कराये गये विकास कार्य व जन कल्याण योजनाओं की लोगों को जानकारी दी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष/पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी बूथ प्रभारियों, सेक्टर प्रभारियों एवं जोनल प्रभारियों व कार्यकर्ताओं की जन पंचायत का आयोजन किया गया। अमृतपुर 193 विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व वरिष्ठ नेता डा0 जितेन्द्र सिंह यादव ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से फूल मालाओं से स्वागत किया। सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में बड़ी तादात में कार्यकर्ताओं को शामिल होने पर उनका आभार व्यक्त किया। डा0 जितेन्द्र ङ्क्षसह यादव ने सपा सरकार में कराये गये विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाई तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। डा0 जितेन्द्र सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अपने-अपने बूथों को मजबूत करें और सपा सरकार में कराये गये कार्यों तथा चलायी गई जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर जाकर लोगों को बताये। जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि फिर हमारी सरकार बनने पर माताओं और बहनों को 1500 रुपये मासिक पेंशन के रुप में देंगे। इस पेंशन से छोटे-मोटी आवश्यकतायें अवश्य पूरी होती। फ्री बिजली बिल, कन्या विद्या धन, छात्राओं को लेपटॉप, श्रमिकों को साइकिल आदि योजनाओं का लाभ जरुरत मंदों को मिलता। हमारी सरकार में हर वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ दिया गया। झगड़ा होने पर मातायें बहने थाने नहीं पहुंच पाती थी, इसलिए उन्हें न्याय नहीं मिल पाता था। हमारी सरकार ने 100 नम्बर योजना चलायी। जिसे डायल करते ही पुलिस आपके द्वार पर दिखायी देती थी। अस्पताल जाने के लिए 112 डायल करते ही आपको एंबुलेंस घर से अस्पताल तक नि:शुल्क ले जाने का हमारी सरकार ने चालू किया था। आप लोग बहकावे में आ गये और भाजपा की सरकार बना दी।
प्रदेश में भाजपा सरकार को सात वर्ष हो चुके है, लेकिन कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जो आम जन मानस को लाभ पहुंचा था। इसलिए वक्त है आप लोग आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान कर सत्ता में पहुंचाने का काम करें। हमारे पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो घोषणा की थी, उसे वह पूरा करने का काम करेंगे। सपा के वरिष्ठ नेता जितेन्द्र सिंह यादव ने नवाबगंज, नगला वीरपुर नादी, अमलैया आशानन्द में जन पंचायत कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यकर्ताओं व जनता को सम्बोधित किया। उन्होंने इस अवसर पर जरुरतमंद लोगों को बारिश से बचने के लिए पन्नी वितरित की और कहा कि हम सरकार में भले नहीं है, लेकिन आप लोगों को जरुरत पडऩे पर हम आपकी मदद के लिए हर वक्त आपके साथ खड़े दिखायी देंगे। जरुरत पडऩे पर आप हमें सीधे फोन करें या हमारे जन सम्पर्क कार्यालय पर सूचना दें। आपकी समस्या का समाधान तुरन्त कराने का प्रयास किया जायेगा। वहीं जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने भी सपा सरकार की उपलब्धिया करायी।
इस दौरान वीरपुर नादी में अनीस खां, लाल मोहम्मद, वीरेन्द्र प्रजापति, फैजान खां आदि लोग मौजूद रहे। नवाबगंज में जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह गौर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष साजिद खां, निवर्तमान लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनुराग यादव, नवाबगंज अध्यक्ष अश्वनी यादव, नवाबगंज ब्लाक अध्यक्ष रामवीर कश्यप, सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष केके सिंह, सपा जिला उपाध्यक्ष जहान सिंह लोधी, डा0 हरिनन्दन यादव, सभासद राहुल यादव, रवि यादव, उवैश सिद्दीकी सलमान खां, पूर्व प्रधान मई रशीदपुर अजय राज, प्रतिपाल सिंह पिन्टू, रामनिवास यादव, प्रधान विवेक यादव, अशोक यादव फौजी, अनीस खान, दीपू यादव, दीवारी प्रजापति, नितिन राजपूत, संदीप राजपूत, बृजेन्द्र यादव ग्राम प्रधान जानकीपुर आदि लोग मौजूद रहे।