जनपद की तस्वीर बदलने आये हैं डॉ0 नवल किशोर शाक्य-डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव

गांव बनारसीपुर व गूजरपुर में की जनसभा, पीडीए देगा भाजपा को कड़ी टक्कर-डॉ0 नबल किशोर
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के घोषित लोकसभा प्रत्याशी डॉ0 नबल किशोर शाक्य के समर्थन में 193 विधानसभा अमृतपुर क्षेत्र के गांव बनारसीपुर व गूजरपुर में जनसभायें कीं। इस दौरान क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। वह किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है। सपा सरकार में चलायी गयीं जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों को गिनाते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जितना विकास कार्य सपा सरकार में हुआ, उतना किसी सरकार में नहीं हुआ।

आज सपा का विकास कार्य दिखायी दे रहा है, जिसे भाजपा अपना नाम दे रही है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि सपा प्रत्याशी डॉ0 नवल किशोर शाक्य को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रत्याशी बनाया है, अब हमारा फर्ज है कि हम उन्हें यहां से जिताकर पार्टी के मुखिया के हाथों को मजबूत करें। लोकसभा प्रत्याशी डॉ0 नबल किशोर शाक्य ने कहा कि पार्टी पिछड़ा दलित एवं अल्पसंख्यक सर्व समाज के सहयोग से भाजपा प्रत्याशी को चुनाव में कड़ी टक्कर देगी। उन्होंने पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने मेरे अलावा जनपद एटा से देवेश शाक्य पिछड़ी जाति को प्रत्याशी बनाया है।

डॉ नवल किशोर शाक्य ने कहा कि मैं पेशे से सर्जन कैंसर हूँ और 11 सालों से कायमगंज एवं लखनऊ के अस्पताल में बिना जातिपांति के गरीबों की मदद कर रहा हूँ। उन्होंने दावा किया कि मैंने कभी भी मरीज को देखने के नाम पर फीस नहीं ली और ऑपरेशन भी काफी कम रूपयों पर करता हूँ। इस मौके पर पूर्व सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर महासचिव इलियास मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, विधानसभा अध्यक्ष भोला यादव, देवेंद्र सिंह यादव, कृपाल सिंह यादव, देव सिंह, संदीप यादव, राजेश परमार, सुखेंद्र कुशवाहा, संदीप यादव समेत दो सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *