फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार दिल्ली के एट्रियम एनेक्सी के सभागार में भारत की बहुमूल्य अभिलेखीय सम्पदा की खोज करके संग्रहीत करने, सम्बर्धित और संरक्षित करने और इस विरासत को संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के जनपथ स्थित राष्ट्रीय अभिलेखागार, दिल्ली को नि:शुल्क दान देने के फलस्वरूप वरिष्ठ आई0ए0एस0, महानिदेशक अरुण सिंहल द्वारा यशभारती डॉ0 रामकृष्ण राजपूत को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। एकल सम्मान के नायक डॉ0 रामकृष्ण राजपूत के व्यक्तित्व को प्रदर्शित करते हुये सभागार की दीवार पर उनका बड़ा चित्र लगाया गया था। संस्कृत की 1194, अरबी, फारसी, उर्दू की 515, अंग्रेजी की 268, वेद-पुराण, उपनिषद, रामायण, महाभारत की 55, वृहद शब्दकोष 25, भारत के विभिन्न प्रदेशों की रजिस्ट्री के दस्तावेज 776, राजाओं, नवाबो, महापुरुषों के 130 दुर्लभ चित्र, 6 फरमान रायल आर्डर्स फर्रुखाबाद की कपड़ा छपाई की 3144 रंगीन हस्तनिर्मित डिजाइन्स को सौंपने के एम0ओ0यू0 समझौता पत्र पर सभी के सम्मुख हस्ताक्षरोपरान्त भारत सरकार को दानस्वरूप सौंप दिया गया। नीरा मिश्रा ने डॉ0 राजपूत को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ0 राजपूत के व्यक्तित्व का परिचय सहायक निदेशक डॉ0 अमिता दास मजूमदार तथा दान प्राप्त करने की अमूल्य श्रृंखला एवं औपचारिक प्रक्रिया के बारे में उपनिदेशक डॉ0 संजय गर्ग द्वारा बताया गया। महानिदेशक सिंहल द्वारा पाण्डुलिपियों, दुर्लभ पुस्तकों, पुरातात्विक अभिलेखों तथा राष्ट्रीय महत्व की प्राप्त सम्पूर्ण सामग्री को वैज्ञानिक संरक्षण, विस्तृत डाक्यूमेन्टेशन तथा डिजिटिलीकरण करने के उपरान्त यह सामग्री अभिलेखागार के पोर्टल, अभिलेख पटल पर डालकर विश्व भर के शोधार्थियों, विद्वानों, भाषाविदों, लेखकों व सामान्य जिज्ञासुओं के लाभार्थ नि:शुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने अपने पति डॉ0 राजपूत के जुनून, वेतन-पेंशन को इस अभिरुचि में लगाने तथा दर्जनों पुस्तकों के लेखन प्रकाशन के कारण परिवार के आर्थिक संकटों का उल्लेख करते हुये भी इस महादान की प्रशंसा करते हुये आत्मसन्तुष्टि व्यक्त की। उपनिदेशक डॉ0 गर्ग व मीरा मिश्रा, प्रदीप बिसारिया आदि ने विचार रखे। इस मौके पर केशवचन्द्र जैना, डॉ0 फैजान अहमद, मजीद अली खां, सलमा, सुरेश यादव, विजय सिंह, चन्द्रपाल गुर्जर, धीरज कुमार, हरीश बेंजवाल, रामदास, काशीराम, अनूप सिंह, किशनपाल, कमलेश भट्ट, डॉ0 जगदीश व्योम, रजनीकांत शुक्ल, नरेश शर्मा, नाथूराम, अरविंद प्रताप सिंह, मो0 आकिब खां, केशवभान साध, सुनील सक्सेना, राकेश राजपूत, रविन्द्र भदौरिया, धीरज कुमार, पंचशील राजपूत, अलका राजपूत, अमित नारायण, एकता राजपूत, सिद्धार्थ राजपूत, सौर्य नारायण आदि लोग मौजूद रहे।