डॉ0 वीरेंद्र सिंह यादव हुए सेवानिवृत्त, डॉ0 जितेन्द्र सिंह यादव बोले भावुक कर देने वाला क्षण

केक काटकर दी गयी विदाई, वर्ष 2006 से दे रहे थे आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज को सेवायें
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
मेजर एस.डी. सिंह पी.जी. आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में अपनी सेवायें दे रहे डॉ0 वीरेंद्र सिंह यादव के सेवानिवृत्त होने पर साथी डाक्टरों व संस्थान के चेयरमैन ने विदाई देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जानकारी के अनुसार मेजर एस.डी. सिंह पी.जी. आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में डॉ0 वीरेंद्र सिंह यादव ने वर्ष 2006 में ज्वाइनिंग की थी। आज उनके सेवानिवृत्त होने पर साथी डाक्टर व संस्था के चेयरमैन डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने भावभीनी विदाई दी तथा सम्मानित किया। इस मौके पर चेयरमैन डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही भावुक कर देने वाला क्षण है, क्योंकि मैंने कभी सोचा ही नहीं था कि डॉ0 वीरेंद्र सिह यादव कभी हमें और हमारे संस्थान को छोडक़र जायेंगे। हमें यह लगता था कि हम एक परिवार की तरह हमेशा साथ रहेंगे, परन्तु निरन्तर रुप से आगे बढ़ते रहने का नाम ही जीवन है। हमें कुछ पाने के लिए हमेशा ही कुछ न कुछ पीछे छोडऩा होता है। डॉ0 वीरेंद्र सिंह अद्भुत प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं। उनका व्यक्तित्व बहुत ही आकर्षण और उच्चकोटि का है। वह हमेशा ही अपने जूनियर और सीनियर की मदद करते या उनसे हंसी मजाक करते नजर आते थे। मुझे लगता है कि वह आगे भी ऐेसे ही करते रहेंगे। इसी के साथ हम उनके स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस मौके पर डॉ0 मुकेश विश्वकर्मा, अनूप कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *