छात्र-छात्राओं ने मनुहारी प्रस्तुति देकर किया मंत्रमुग्ध
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। डॉ0 वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर के प्रांगण में वार्षिकोत्सव में अन्र्तसदनीय नृत्य का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का मंगलाचरण डा0 वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशनल फाउण्डेशन की सचिव कुमकुम स्वरूप व निर्देशिका शर्मिला नन्दी ने दीप प्रज्ज्वलन व मां बागीश्वरी की पूजा अर्चन के साथ किया। गणेश वंदना के साथ शुभारम्भ हुआ। प्रतिभागियों ने अन्र्तराष्ट्रीय शीर्षक पर अपनी प्रस्तुति की। श्रृंखला में आर्यन सदन ने सालसा नृत्य, समेरिटन सदन ने लम्बाडा नृत्य, ट्रोजन सदन के बच्चों ने मेरिग्यू नृत्य, व मोर्यन सदन के बच्चों ने जायव नृत्य की प्रस्तुति कर उपस्थित सभी अभिभावकों का मन मोह लिया। साथ ही वाद्य यंत्रों के साथ मां दुर्गा के भजन प्रस्तुत किये गये। प्रतिभागियों ने गोटिवेशनल शीर्षक पर अपने नृत्यों की प्रस्तुति दी। मोर्यन सदन के बच्चों ने वन्देया ओ वन्देया गायन पर नृत्य कर यह प्रेरणा दी कि खेल भारतियों के दिलों की धडक़न है। इसी श्रृंखला में समेरिटन सदन द्वारा वैखौफ गायन पर नृत्य कर महिला सशक्तिकरण की प्रेरणा दी। ट्रोजन सदन के प्रतिभागियों ने एक तारा-एक तारा गायन पर नृत्य कर शिक्षा अधिकार है सुविधा नहीं की प्रेरणा दी। आर्यन सदन के प्रतिभागियों ने कब तक रोकोंगे गायन पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। केजी की छात्राओं ने चियर गर्ल की भूमिका पर उपस्थित सभी को भाव-विभोर कर दिया। कक्षा 2 बच्चों ने अधरम मधुरम भजन है ठान लिया हमने गायन एवं साबासियों गायन पर वातावरण को ऊर्जावान व झंकृत कर दिया। अ वर्ग से प्रथम समैरिटन सदन, द्वितीय ट्रोजन सदन, तृतीय मोरियन सदन रहा। ब वर्ग से प्रथम मौर्यन सदन, द्वितीय ट्रोजन सदन, तृतीय समैरिटन सदन रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्या प्रियंका तनेजा ने सभी बच्चों की सराहना की और उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी मौजूद रहे।