*उद्योग बंधु की बैठक में डीएम ने दिये आवश्यक निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला व्यापार बंधु एवं जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें अंगूरीबाग में पड़ी हुई सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने सम्बंधित प्रकरण में उप जिलाधिकारी सदर को एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये। डीएम ने कहा कि नाबालिक लड़को को ई-रिक्शा चलाने से रोका जाए। ई-रिक्शा चालकों के रूट तय किया जाए, ताकि जाम/दुर्घटना से निजात मिल सके। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान निवेश मित्र पोर्टल पर 08 प्रकरण लम्बित पाए गए। 8 मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश डीएम ने दिये। उद्योग बंधु ने बताया कि शहर के खम्बो में अर्थिंग ना होने के कारण मीटर रीडिंग अधिक आती है। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी, जीएम उद्योग केंद्र, उप जिलाधिकारी सदर, एआरटीओ सम्बन्धित अधिकारीगण, भाजपा के प्रतिनिधि के रुप में मुकेश गुप्ता, व्यापारी नेता संजय गर्ग सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
