हलिया (मिर्ज़ापुर):ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान से दो सौ मीटर पहले शनिवार देर शाम साढ़े सात बजे के करीब मैहर से सीमेंट क्लिंकर लादकर बिहार जा रहे ट्रक का अगला पहिया अचानक फट गया। अनियंत्रित ट्रक आगे चल रहे कंटेनर में टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा टकराया। घटना में 40 वर्षीय ट्रक चालक श्याम बली निवासी कोटवा थाना मड़िहान घायल हो गया और ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक राम विशाल ने घायल ट्रक चालक को उपचार हेतु एंबुलेंस से न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज भिजवाया। जहां घायल ट्रक चालक का उपचार किया जा रहा है हालत सामान्य है।
सीमेंट क्लिंकर लादकर बिहार जा रहे ट्रक का अगला पहिया फटा, अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर में टकराया, चालक घायल
