फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शहर कोतवाली के मोहल्ला खतराना निवासी 42 वर्षीय अमित दुबे पुत्र नरेश चन्द्र दुबे नशे का आदी है। बीते 25 दिसम्बर को उसे नशा मुक्ति केंद्र से घर वापस लाया गया था। बीती रात लगभग 12.30 बजे उसने तमंचे से अपने पेट में गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिससे उसकी हालत नाजुक हो गयी। परिजनों नें उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। प्रारम्भिक उपचार के बाद उसे लोहिया अस्पताल से सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। शहर कोतवाल भोलेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि जाँच की जा रही है। अभी तमंचा पुलिस को बरामद नहीं हुआ है।