मानक पूरे ना मिलने पर नोटिस देकर मांगा स्पष्टीकरण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति के नेतृत्व में जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय द्वारा रिलायंस रिटेल लिमिटेड में संचालित मेडिकल प्रतिष्ठान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेफ्रिजरेटर में वैक्सीन के साथ सफल मटर भंडारित पाया गया। जिस पर औषधि निरीक्षक ने फार्मासिस्ट पर फटकार लगाते हुए 30 औषधियों के क्रय विक्रय अभिलेख मांगे। इसके पश्चात एस0के0 एजेंसीज महावीरगंज द्वितीय का निरीक्षण करते हुए तीन. संदिग्ध औषधियों के नमूने भरे एवं फर्म में कालातीत औषधीय के निस्तारण न होने की दृष्टिगत दुकान संचालक को फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया। तत्पश्चात ड्रग एजेंसीज नितगंजा का औचक निरीक्षण कर दो संदिग्ध औषधि के नमूने संकलित किए। फर्म पर प्रोपराइटर कम सक्षम पर्सन अनुपस्थित पाया गया। जिसको भौतिक सत्यापन हेतु निर्देशित किया गया। अन्य कर्मियों की दृष्टिगत कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया। इसके बाद राजेंद्र मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया। जहां फार्मासिस्ट कार्यरत नहीं पाया गया। फार्मासिस्ट की नियुक्ति के निर्देश दिए गए एवं फार्मासिस्ट का भौतिक सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया। संकलित नमूने को परीक्षण एवं विश्लेषण हेतु राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है। ड्रग्स इंस्पेक्टर के जांच की सूचना पाते ही अन्य मेडिकल संचालक दुकान बंद कर चले गये। जिन्हें भी स्पस्टीकरण नोटिस दिया जाएगा।