फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। जिससे मेडिकल स्वामियों में हडक़ंप मच गया। इस दौरान सैम्पल भी भरे गये।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को अपर जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडे ने राजेपुर स्थित सुमन मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। शिकायत के क्रम में कालातीत औषधियों का विक्रय नहीं मिला। मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण कर तीन नमूने भरे गए। जिसे जांच एवं विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला लखनऊ भेजा जाएगा। साथ ही कृष्णा मेडिकल स्टोर अमृतपुर का भी निरीक्षण किया। जिसमें जांच के दौरान काफी अनियमिततायें मिलीं। जिसके निस्तारण हेतु शो कॉज नोटिस जारी किया गया। दो संदिग्ध नमूने भी भरे गए। औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडे ने बताया कि मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी जारी रहेगी। आज की छापेमारी से मेडिकल स्वामियों में हडक़ंप मच गया। कई मेडिकल स्वामी तो अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर चले गये।