नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बाइक सवार युवक को पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। इस दौरान उसके ऊपर से कई वाहन निकल गये। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंच गये और जांच पड़ताल की। जानकारी के अनुसार जोधा व नगला बार के बीच एक बाइक सवार युवक को अज्ञात ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मारकर भाग गया। इस दौरान उसके ऊपर से पीछे से आ रहे कई वाहन निकल गये। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर नवाबगंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश पुलिस बल के साथ पहुंच गये। जांच पड़ताल के दौरान पास से मिले आधार कार्ड से पता चला कि मरने वाला युवक पिपरगांव के नगला कन्हूऊ का २७ वर्षीय राधा कृष्ण पुत्र रामकिशन का है। वहीं इसकी शिनाख्त थाना नवाबगंज के छेदा नगला निवासी संतराम जो थाना नवाबगंज में होमगार्ड के पद पर तैनात है। उसने अपने रिश्तेदार के रुप में राधाकृष्ण के शव की शिनाख्त की। घटना की जानकारी होने पर गांव के अन्य लोग भी पहुंच गये। मृतक जलालाबाद स्थित अपनी ससुराल से दावत खाकर घर वापस जा रहा था, तभी घटना घटित हुई। मृतक की मेडिकल स्टोर की दुकान भोगांव मक्खन नगला में है। वहीं पुलिस को जांच के दौरान पुलिस को दो व्यक्ति की चप्पले पड़ी मिली। अनुमान लगाया जा रहा है एक व्यक्ति भी पीछे बैठा होगा, जिसकी खोज की जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
Sir Hindi to sahi likho sanjh nahi arha kya likha h
apke mai font change hoga sir