सूचना पर पहुंचे जेई ने केबिल काटकर जब्त किया मीटर
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। अमृतपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज में बकाया बिजली बिल वसूली एवं बिल सुधार को लेकर सरकार द्वारा बिजली विभाग को निर्देशित किया गया है कि वह उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी दें और किस्तों के रूप में बिल जमा करायें। जिससे अधिक से अधिक बकायदारों से बिल वसूली हो सके और किसी को असुविधा भी ना हो। इसी क्रम में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने थाना क्षेत्र के ग्राम गंगागंज में कैंप लगाकर अपने कार्य को अंजाम देने के लिए उपभोक्ताओं के घर-घर सूचना देना शुरू कर दिया। जिसके चलते संविदा कर्मचारी लाइनमैन प्रवेश गांव के एक उपभोक्ता के यहां बिल जमा करने की सूचना दे रहा था। उसी समय अंदर से निकले शराब के नशे में उपभोक्ता ने लाइनमैन पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। जिसकी जानकारी जेई शिवम तिवारी को दी गई। वह मौके पर पहुंचे और बकायेदार की केबिल काटकर मीटर जब्त कर लिया। हमले की सूचना थाना पुलिस को दी गई। जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके। विद्युत विभाग के के जेई शिवम तिवारी ने बताया है कि संविदा लाइनमैन प्रवेश पर गांव के व्यक्ति के द्वारा हमला किया गया। हम लोग सूचना पर पहुंचे।