कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली में एक मामले में भाजपाई सभासद दोनों पक्षों में समझौता करवा रहे थे, तभी नशे में धुत सिपाही अरविन्द यादव आया और सभासदों को गाली-गलौज करने लगा। जब सभासद ने अपना परिचय देते हुए कहा कि वह सभासद उत्तम कोरी है, तो सिपाही भडक़ गया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी अपशब्द कहने लगा। सभासदों से बोला यहां से भाग जाओ नहीं तो इतने डंडे मारुंगा और उठाकर बन्द कर दूंगा। सिपाही की इस हरकत से सभासदों को बहुत ठेस पहुंची है। सभासदों ने उक्त सिपाही का वीडियो भी बना लिया। सभासदों ने कहा कि वह इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करेंगे।