फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नशेड़ी युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने नमूना लिये तथा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की चौकी ताजपुर क्षेत्र के नगला नीम निवासी स्व वीरेंद्र सिंह के 30 वर्षीय पुत्र सतेन्द्र ने बीती रात नशे की हालत में घर के कमरे में फांसी लगा ली। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। सतेन्द्र थाना नवाबगंज के गांव दौलतपुर अपनी ससुराल में पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। बीती 17 मार्च को सतेन्द्र अपने गांव नगला नीम आया था। बीती रात लगभग 8 बजे नशे में अपने कमरे में गया और फांसी लगा ली। जब माता कुसमा देवी ने बार-बार दरवाजा खटखटाया, तो दरवाजा न खुलने पर कुसमा देवी ने अपने छोटे बेटे को बुलाया। उसने दीवाल के छेंद से झांककर देखा, तो सतेन्द्र रस्सी के सहारे छत के कुंडे के सहारे फांसी पर लटका दिखाईं दिया। आनन-फानन में गेट तोडक़र अंदर जाकर सतेन्द्र को उतारा और ताजपुर प्राइवेट अस्पताल में दिखाया। जहां डाक्टर ने सतेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक के छोटे भाई नीलू ने चौकी इंचार्ज अमित कुमार गुप्ता को सूचना दी। मौके पर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला फोर्स के साथ पहुंचे तथा फारेंसिंक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नमूने लिए। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था तथा मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण करता था। उसके एक तीन वर्षीय पुत्री छवि है। दरोगा अमित कुमार गुप्ता ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। माता कुसमा देवी व पत्नी अर्चना का रो-रोकर बुरा हाल था।
नशे में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
