समृद्धि न्यूज।
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कचहरी में उस समय दो पक्ष आमने-सामने आ गए जब लडक़ी पक्ष ने लडक़े को पकडक़र पीट दिया। इस दौरान कलेक्ट्रेट में तैनात होमगार्ड व अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला रफा-दफा किया।
जानकारी के अनुसार थाना राजेपुर के ग्राम बेहटा टप्पा मंडल निवासी रेखा देवी का पीटने वाले युवक से विवाद चल रहा है। महिला का कहना है कि उसने मुझे देखते ही कहा कि अपनी लडक़ी को मेरे घर भेज दो। मेरा पहले से ही विवाद चल रहा है। इस दौरान महिला भडक़ गई और युवक को पकडक़र पीट दिया। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।