Headlines

डम्पर ने बाइक सवार वृद्ध को कुचला, मौत

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। डम्पर से कुचलकर बाइक सवार वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव हकीकतपुर का मजरा हजियापुर निवासी 60 वर्षीय रामलाल माथुर पुत्र मुंगीराम अपने गांव के साथी अवनेश चन्द्र सक्सेना पुत्र छेदालाल के साथ बाइक संख्या यूपी 76आर/2062 द्वारा कायमगंज जा रहे थे। जैसे ही वह ग्राम नरैनामऊ थाना कायमगंज कोठी के पास पहुंचे, तभी कायमगंज से बरखेड़ा के लिए जार हे गिट्टी भरे डम्पर सं0एमपी07जेडएस/84104 ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक नीचे गिर गई और डम्पर का पहिया रामलाल के ऊपर से निकल गया। जिससे बाइक सवार वृद्ध की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। डम्पर चालक परिचालक मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना पर पहुंचे क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार, मंडी चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार, कांस्टेबिल विजय कुमार ने पहुँचकर जाँच पड़ताल कर डम्पर को कब्जे में लिया और मृतक रामलाल के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौत की सूचना पाते ही मृतक की पत्नी सुशीला पुत्र पप्पू, अनिल, सुनील, सुधीर आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *