गाजीपुर जिले में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ। वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर उसमीकला मोड़ के पास आठ लोगों की मौत की सूचना है। मृतकों में एक बच्चा, तीन महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। पिकअप सवार श्रद्धालु महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। सभी गोरखपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है। इसमें 8 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर जनपद के नंदगंज क्षेत्र के कुसम्ही कलां में महाकुंभ से लौट पिकअप का डाला टूटने से लोग सड़क पर गिर गए। नीचे गिरे लोगों पर तेज रफ्तार ट्रक चढ़ गया। हादसे में करीब 8 लोगों की मौत की सूचना है। यूपी 53 जेटी-0756 मैक्स पर सवार होकर लोग प्रयागराज महाकुंभ मेले से स्नान कर लौट रहे थे। वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर अचानक पिकअप का डाला टूट गया, जिससे उस पर सवार लोग नीचे गिर गए। इस दौरान पीछे से आए ट्रक ने सभी कुचल दिया। हादस में आठ लोगों की मौत की सूचना है। साथ ही बताया जा रहा है कि हादसे में करीब 14 लोग घायल हो गए हैं। मृतक और घायल गोरखपुर के रहने वाले है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजीपुर सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
सीएम योगी ने दुख जताया