पुलिस ने एक को लिया हिरासत में, लाइसेंसी रायफल, पिस्टल ली कब्जे में
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। भाइयों के बीच लेनदेन को लेकर हो रहे झगड़े के दौरान एक भाई रायफल ले आया, तभी पुत्र दौडक़र आया और पिता से रायफल छीनने लगे। छीना झपटी के दौरान चली गोली पड़ोसी छात्र के जा लगी। जिससे छात्र की मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया तथा उसके कब्जे से रायफल व एक पिस्टल को कब्जे में ले लिया है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब १० बजे कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम करमचंदपुर निवासी जयकरन सिंह व उनके भाई बबलू उर्फ धर्मेंद्र में रुपयों को लेकर झगड़ा हो रहा था। बताते हैं कि जयकरन ने टीन डलवाने के लिए धर्मेंद्र से रुपए मांगे। धर्मेंद्र ने रुपए देने से मना कर दिया, तभी जयकरन ने उससे आलू का हिसाब करने को कहा। हिसाब न करने पर गुस्साया जयकरन घर से लाइसेंसी रायफल ले आया और कहने लगा कि मैं गोली मारकर जान दे दूंगा, तभी बेटा अंकित पिता के हाथ से राइफल छीनने लगा। उसी दौरान अचानक गोली चल गई। जो करीब २५ मीटर दूर खड़े कक्षा १२ के छात्र चंदन के जा लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने जयकरन की लाइसेंसी राइफल के अलावा लाइसेंसी पिस्टल भी कब्जे में ले ली। चंदन की मां साधना ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने मीडिया को बताया की दो भाइयों में रायफल की खींचतान के दौरान हुए फायर की गोली लगने छात्र चंदन की मौत हो गई। दोनों पक्षों में कोई रंजिश नहीं है। पुलिस को तहरीर मिल गई है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।