कक्ष निरीक्षक हेतु तैनात शिक्षकों को जमा करने होंगे अपने शैक्षिक अभिलेख
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। यू.पी. बोर्ड की 22 फरवरी से शुरु हो रही हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी वरीयता क्रम से लगेगी। सबसे पहले माध्यमिक फिर उच्च प्राथमिक और सबसे अंत में प्राइमरी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की कक्ष निरीक्षक हेतु तैनाती की जायेगी। बोर्ड परीक्षा के इतिहास में पहली बार इस वर्ष कक्ष निरीक्षकों से उनके शैक्षिक अर्हता सम्बन्धी अभिलेख व अन्य विवरण भी बोर्ड के निर्देशानुसार जमा कराये जायेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक 2024 की बोर्ड परीक्षा में कक्ष नरीक्षकों की तैनाती हेतु माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला द्वारा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। निर्देशों के मुताबिक जिन शिक्षकों की कक्ष निरीक्षक हेतु ड्यूटी लगायी जायेगी। उनके शैक्षिक अर्हता के अभिलेख व अन्य विवरण जमा कराये जायेंगे। जिसे डीआईओए कार्यालय एवं सम्बन्धित परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षित रखना होगा। जिस विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है वहां उसका आधा स्टाफ वहीं ड्यूटी करेगा। बकाया शिक्षकों की ड्यूटी दूसरे केंद्रों पर लगेगी। इसी आधार पर केंद्र व्यवस्थापकों की कक्ष निरीक्षक हेतु शिक्षकों की मांग डीआईओएस से करनी होगी। इस वर्ष यू.पी. बोर्ड के पोर्टल से परिचय पत्र डाउनलोड कर कक्ष निरीक्षकों के बनाये जायेंगे। जिनके प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर के बाद डीआईओएस काउंटर साइन करेंगे।
बोर्ड परीक्षार्थियों हेतु हेल्प डेस्क शुरु
फर्रुखाबाद,। यू.पी.बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को मनोवैज्ञानिक सहयोग देने के लिए मनोविज्ञान प्रयोगशाला में हेल्प डेस्क शुरु की है। टोल फ्री नंबर 1800-180-5311 पर कोई भी विद्यार्थी या अभिभावक कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है। संस्था की निदेशख ऊषा चंद्रा ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले ऐसे विद्यार्थी को लाभ मिलेगा जो परीक्षा देने से डरते हैं।