महिला सहित आधा दर्जन यात्री घायल, सीएचसी में भर्ती
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अनियंत्रि ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया। जिससे उसमें बैठी सवारियां घायल हो गयीं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार फैजबाग शमशाबाद मार्ग पर बुधवार की अपरान्ह एक ई-रिक्शा उस वक्त आलू से भरे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से पलट गया, जब ई-रिक्शा चालक आधा दर्जन यात्रियों को लेकर शमशाबाद जा रहा था। आलू के बोरे लादकर ट्रैक्टर ट्राली फैजबाग की ओर जा रही थी। मुरैहठी गांव के निकट गुजरते समय अचानक सामने आए अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली को देखकर ई-रिक्शा चालक घबरा गया। चालक ने ई-रिक्शा को बचाने की कोशिश की। उसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली का कोना ई-रिक्शा में लग जाने से ई-रिक्शा पलट गया।
चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने ई-रिक्शा को सीधा कर यात्रियों को बाहर निकाला तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। सभी घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद भेजा गया। इस दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई। पुलिस ई-रिक्शे को कब्जे में लेकर थाने आ गई। सूत्रों के अनुसार बताया गया है थाना क्षेत्र के ही गांव मुरैहठी से एक ट्रैक्टर चालक जो ट्रैक्टर ट्राली में आलू के बोरे लादकर आ रहा था। कोना लगने से दोनों की टक्कर हो गई। रिक्शा चालक द्वारा बचाव की कोशिश की गई, मगर ट्रैक्टर ट्राली का कोना लग जाने से ई-रिक्शा पलट गया। जिससे सवार सभी लोग घायल हो गए। घायल लोगों में नाबर अलीगंज जनपद एटा, राम फेरे को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया, जबकि बारामऊ हरदोई निवासी सत्यवती, सुदामा, रघुनाथ सिंह के प्रपौत्र अंकेश, प्रपौत्री गौरवी को उपचार के बाद भेज दिया गया। बताया गया ई-रिक्शा सवार लोग गंगा स्नान के लिए ढाईघाट शमसाबाद जा रहे थे।