Headlines

सनकी आशिक ने गोली मारकर बाप-बेटी को मार डाला, फिर खुद को उड़ाया, प्लेटफॉर्म की सीढ़ियों पर बरसाई गईं गोलियां

बिहार के भोजपुर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरा रेलवे स्टेशन मंगलवार रात 8 बजे के आसपास गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। स्टेशन पर एक युवक ने युवती और उसके पिता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने खुद को गोली मार कर भी आत्महत्या कर ली।

भोजपुर : बिहार के भोजपुर में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. एक सनकी आशिक ने दो लोगों की हत्या कर दी है. साथ ही उसने खुद को भी गोली से उड़ा लिया. इसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गयी.आरा स्टेशन के ओवरब्रिज पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि तीन लोगों की गोली लगने से मौत हुई है. सरेआम हुए हत्या के बाद पूरे स्टेशन परिसर पर अफरा-तफरी का माहौल है.

मृतकों की शिनाख्त अनिल सिंह, उनकी बेटी आयुषी कुमारी के रूप में हुई है. वहीं सनकी प्रेमी युवक की शिनाख्त निवासी शत्रुघ्न सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई. मृतक सभी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.

जानकारी के अनुसार, अमन कुमार ने पहले अनिल सिंह और उनकी पुत्री आयुषी कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने भी आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर एएसपी, नवादा थाना की पुलिस आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि सरेशाम हुए इस हत्याकांड से इलाके में दहशत व्याप्त हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *