पूछताछ के लिए आगामी 15 फरवरी को राजधानी स्थित ईडी के जोनल मुख्यालय में बुलाया
दिव्यांगों के कृत्रिम अंग व उपकरण के फर्जीवाड़े का मामला
समृद्धि न्यूज। दिव्यांगों के कृत्रिम अंग व उपकरण के फर्जीवाड़े के मामले में पूर्व विदेश मंत्री की पत्नी लुईस खुर्शी को ईडी ने नोटिस देकर पूछताछ के लिए आगामी 15 फरवरी को राजधानी स्थित ईडी के जोनल मुख्यालय में बुलाया है।
एमपी एमएलए अदालत बरेली ने दो दिन पूर्व लुईस खुर्शीद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। वर्ष 2009-10 को डा0 जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट को केंद्र सरकार ने दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण बांटने के लिए करीब 71 लाख रुपये की सब्सिडी दी थी। 17 जिलों में कैम्प लगाकर कृत्रिम अंग व उपकरण बांटने थे।
जिसमें फर्जीवाड़ा हुआ था। कई जिलों में अधिकारियों के फर्जी मोहर व हस्ताक्षर कर सरकारी धन हड़प लिया गया था। इसी मामले में बरेली, बुलंदशहर, शाहजहांपुर समेत कई जिलों में ट्रस्ट की परियोजना निदेशक लुईस खुर्शीद व सचिव मोहम्मद अतर फारुकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले में ईडी ने भी पुलिस में दर्ज मुकदमों के आधार पर ट्रस्ट व उसके पदाधिकारियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया था। ईडी ने नोटिस देकर पूछताछ के लिए आगामी 15 फरवरी को राजधानी स्थित ईडी के जोनल मुख्यालय में लुईस खुर्शीद को बुलाया है।