अवैध कोचिंग सेंटरों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कसी कमर

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद में चल रहे अवैध कोचिंग सेंटरों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। शिक्षा विभाग ऐसे कोचिंग सेंटरों पर अपना शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है जो या तो बिना पंजीकरण के चल रहे है या जिन्होंने पंजीकरण कराने के पश्चात निर्धारित समय में अपना रिनूवल (नवीनीकरण) नहीं कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्ष २०१८-१९ में डीआईओएस कार्यालय में मात्र ६९ कोचिंग सेंटर पंजीकृत थे, जबकि जिले में छोटे-बड़े मिलाकर कोचिंग सेंटरों की संख्या दो सैकड़ा से अधिक होगी। जो ६९ सेंटर पंजीकृत है उन्होंने भी लगभग चार वर्ष से अपना नवीनीकरण ही नहीं कराया है।
जिले में कोचिंग संचालक बिना पंजीकरण कराये सेंटर खोलकर बच्चों को पढ़ाना शुरु कर देते है। इसके अलावा ज्यादातर सेंटरों में शासन के निर्धारित मानक भी पूरे नहीं है आग लगने पर कोचिंग सेंटरों में उससे बचाव का कोई साधन नहीं है। कुछ को छोड़ अधिकांश सेंटर तो ऐसी जगहों पर चल रहे है, जहां आग लगने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी तक नहीं पहुंच सकती। कोचिंग सेंटरों को अग्निशमन विभाग की बिना एनओसी के नहीं खोला जा सकता है। अधिकांश कोचिंग सेंटर बिना पंजीकरण के ही संचालित है और जिनका पंजीकरण वर्ष २०१८-१९ में हुआ भी था उन्होंने चार साल से नवीनीकरण भी नहीं कराया। डीआईओएस नरेन्द्र पाल सिंह का कहना है कि जिन ६९ सेंटरों का नवीनीकरण नहीं हुआ है, उनकी जांच करायी जायेगी और नोटिस भेजा जायेगा। इसके अलावा जो कोचिंग सेंटर बिना पंजीकरण के चल रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *