चुनार( मिर्जापुर)राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,के वनस्पति विज्ञान एवं अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एम.एससी. बॉटनी एवं एम.ए. इकोनॉमिक्स के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु दिनांक 30 जनवरी को भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (IIVR), जक्खिनी (वाराणसी) ले जाया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को सब्जियों की नवीन किस्मों एवं उनसे संबंधित अनुसंधान की जानकारी प्रदान करना था।भ्रमण के दौरान संस्थान में कार्यरत डॉ. गोविंद पाल एवं श्री प्रमोद कुमार सिंह (यंग प्रोफेशनल) ने छात्र-छात्राओं को सब्जी उद्यान में मौजूद विभिन्न उन्नत वैरायटियों—ब्रिमेटो, पैमाटो, बारहमासी पालक, छप्पन कद्दू, चेरी टमाटर आदि की विशेषताओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों ने इन नवाचारों को निकट से देखा और सब्जी उत्पादन व अनुसंधान की प्रक्रियाओं को समझा।इस अवसर पर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ. शिखा तिवारी, डॉ. विद्या सिंह, अर्थशास्त्र विभाग की प्रभारी डॉ. शेफालिका राय, डॉ. चंदन कुमार द्विवेदी, वाणिज्य विभाग की डॉ. मंजुला शुक्ला एवं श्री जयप्रकाश जी उपस्थित रहे। सभी ने इस शैक्षणिक भ्रमण को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।